
2 of 5 Casio Watches Under 12000. Credit- Casio.
5 Casio Watches Under 12000 – इलेक्ट्रिक घड़ी के चाहने वालों के लिए कैसियो का अपना अलग ही दर्जा है। सालों-साल इलेक्ट्रॉनिक वॉचेस की दुनिया में कैसियो ने अपना डंका बजाए रखा है। ये और बात है कि साल के सालों में कई सारे प्रतिद्वंद्वियों के आ जाने के चलते कैसियो के मार्के शेयर को थोड़ा झटका लगा है, लेकिन फिर कैसियो ने धीरे-धीरे वक्त के साथ बदले हुए अपने प्रोडक्ट में ऐसी तब्दीलियां की हैं कि अब लोग फिर से कैसियो के दीवाने होने लगे हैं। इन तब्दीलियों में सबसे अहम तब्दीली है घड़ियों की ब्लूटूथ कनेक्टिविटी। तो आज आपको 12 हजार रुपये तक के रेंज में हम पांच ऐसी कौसियो रिस्ट वॉचेस के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें जानकर आपको भी अपने लिए कम से कम एक कैसियो लेने में सुविधा होगी। (5 Casio Watches Under 12000)
Casio Youth WS-B1000-8BVDF
महज 5000 रुपये माने आने वाली ये कैसियो की सबसे किफायती स्पोर्ट्स वॉच है, जिसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ स्टेप ट्रैकिंग की भी सुविधा है। इस घड़ी के कई कलर ऑप्शंस है और ये दिखने में काफी साफ-सुथरी सी लगती है। इसमें नेविगेशन डिसप्ले के साथ-साथ ब्राइटनेस इतनी शानदार है कि तेज धूप में भी आप आसानी से इस घड़ी की स्क्रीन पर दर्ज सारी बातों को आसानी से देख-पढ़ सकते हैं। खास बात ये है कि इस बैटरी लाइफ करीब साल भर से भी ज्यादा बताई जाती है। यानी एक बार खरीदें और सारे फिक्र भूल जाएं।
Casio G-Shock GD-B500-1ER
9000 रुपये की कीमत वाली ये कैसियो की वो स्पोर्ट्स वॉच है, जिसका लुक काफी भौकाली है। ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ-साथ इसकी डिजाइन काफी स्लीक है। अलग-अलग कलर ऑप्शंस के साथ आने वाली इस घड़ी को आप आसानी से अपने स्मार्ट फोन के साथ कनेक्ट कर सकते हैं। इस घड़ी को आप एक फोन फाइंडर के तौर पर भी यूज कर सकते हैं। हालांकि इस घड़ी में स्टेप ट्रैकिंग की सुविधा नहीं है।
Casio G-Shock G1136 – GBA – 900 – 1A6DR
जितना भारी भरकम नाम उतना ही भारी भरकम लुक। ब्लूटूथ कनेक्टविटी के साथ आने वाली ये वो एनालॉग डिजिटल स्पोर्ट्स वॉच है, जिसमें स्टेप ट्रैकिंक की भी सुविधा है। इसकी कीमत 8000 रुपये से भी कम है। लेकिन इसका डिजाइन और इसकी बनावट धाकड़ है। जी शॉक स्टाइल वाली। खास बात ये है कि ये घड़ी शॉक और वाटर रेसिसटेंट है। यानी ये घड़ी वैसे खिलाड़ियों के लिए एक पसंदीदा आइटम हो सकती है, जो जम कर आउटडोर स्पोर्ट्स में पसीना बहाते हैं या फिर रिस्ट वॉच पहनकर ही स्वीमिंग का मजा लेना चाहते हैं।
Casio GBD-200 G1416
Casio GBD-200 रेंज की कुछ घड़िया 12000 रुपये तक उपलब्ध हैं। फीचर्स की बात करें तो इस घड़ी में हाई रेजोल्यूशन नेविगेशन डिसप्ले, ब्लूटूथ कनेक्टिवी, स्टेप ट्रैकिंग और वर्क आउट मोड समेत और भी कई तरह के आकर्षक एलिमेंट्स हैं। खास बात ये है कि इस घड़ी में आपके पास मल्टीपल वॉच फेस ऑप्शंस होते हैं। यानी आप मर्जी और चाहत के मुताबिक इन घड़ियों को कस्टमाइज कर सकते हैं। इसे कहते हैं आम के आम गुठलियों के भी दाम।
Casio G-Shock G1040 – GBD – 100 – 1Dr
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और स्टेप ट्रैकिंग फेसिलिटी के साथ ये कैसियो का फुल्ली डिजिटल स्पोर्ट्स वॉच है, जो सर्कुलर वॉच फेस के साथ आता है। 11000 रुपये की कीमत वाले इस घड़ी को किसी भी स्मार्टफोन के साथ पेयर किया जा सकता है और इससे मैसेजेज और कॉल्स तक सिंक किए जा सकते हैं। घड़ी में रनिंग और स्टेप ट्रैकिंग के लिए एक डेडिकेटेड बटन तक दिया गया है, जिसे ऑन कर आप आसानी से अपनी फिजिकल एक्टिविटी को मोनिटर कर सकते हैं। स्पोर्ट्स के शौकीन लोगों के लिए इसका रग्गड लुक और ड्यूरेब्लिटी इसे पसंद करने की एक अहम वजह है।
बाकी आपकी पसंद सबसे ऊपर है। हमने आपको सुझाव दिया। कोई भी प्रोडक्ट खरीदने से पहले अपने विवेक का इस्तेमाल जरूर करें।
Smartphone Under 15000 : बजट फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो ये 3 ऑप्शंस एक बार जरूर देखें